मीडिया कप क्रिकेट 2023: कीनन स्टेडियम में हो रहे टाटा स्टील काॅरपोरेट-11 बनाम एडिटर-11 क्रिकेट मैच का आनंद लेने पहुंचे टाटा स्टील के वीसी व यूआईएसएल एमडी

जमशेदपुर: टाटा स्टील के वीसी चाणक्य चौधरी टाटा स्टील यूआईएसएल के एमड़ी ऋतुराज सिन्हा और अन्य क़ीनन स्टेडियम में हो कॉरपरेट 11 बनाम एडिटर 11 के मैच देखने पहुंचे. कहा प्रेस क्लब द्वारा आयोजित क्रिकेट मैच भाग दौड़ की जिंदगी के लिए काफ़ी सराहनीय है. उम्मीद करते है की सभी को खेल-कूद के बहाने अपना स्वास्थ का ख्याल रखना चाहिए. वहीं उन्होंने कहा की प्रेस क्लब ऑफ़ जमशेदपुर की क्रिकेट मैच हर साल ज्यादातर क़ीनन स्टेडियम में ही होंगी और इसके अलावा क़ीनन स्टेडियम को नये लुक में लोग जल्द देखेंगे जिसकी तैयारी चल रही है.

खबरें और भी हैं...

Whatsapp