पोटका में अवैध बालू व लौह अयस्क की ढुलाई को लेकर भारतीय जनता युवा मोर्चा ने उपायुक्त एवं जिला खनन पदाधिकारी को सौंपा ज्ञापन 

पोटका: पोटका प्रखंड क्षेत्र में अवैध बालू एवं लौह अयस्क की धंधे पर रोक लगाने की मांग को लेकर भारतीय जनता युवा मोर्चा, जमशेदपुर महानगर के जिला मंत्री गणेश सरदार के नेतृत्व में भाजपा नेताओं ने जिले के उपायुक्त एवं जिला खनन पदाधिकारी को ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन में नेताओं ने कहा कि ओडिशा से इन दिनों रात में बालू एवं लौह अयस्क का अवैध रूप से हाइवा व ट्रक से पोटका क्षेत्र में लाया जा रहा है और ऊंचे दामों में बालू बेचा जा रहा है.

लौह अयस्क भी अवैध रूप से ट्रक से लाकर पोटका थाना अंतर्गत तूड़ी मौजा में स्टॉक करके जमशेदपुर एवं अन्य शहरों में स्थित कंपनी में बेचा जा रहा है.इससे सरकार को राजस्व की हानि हो रही है. इस अवैध धंधे पर प्रशासन एक सप्ताह के अंदर रोक लगाए अन्यथा भाजपा कार्यकर्ता सीधी कारवाई करने को बाध्य हो जाएगी, जिसकी जवाबदेही प्रशासन की होगी. इस अवसर पर मुख्य रूप से भाजपा किसान मोर्चा के मंडल अध्यक्ष सपन कुमार मित्रा, माधव हेम्ब्रम, घासीराम सरदार आदि उपस्थित थे.

खबरें और भी हैं...

Whatsapp