जमशेदपुर: नालसा एवं झालसा के निर्देश पर जिला विधिक सेवा प्राधिकार जमशेदपुर द्वारा जिले के विभिन्न क्षेत्रों में आजादी का अमृत महोत्सव एवं दिशा स्कीम के तहत लीगल लिटरेसी कार्यक्रम एवं कानूनी जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. इस दौरान लोगों को नालसा स्कीमों, लोकल इशू, जैसे डायन प्रथा, दहेज प्रथा, अंधविश्वास, बाल विवाह, बाल श्रम, नागरिक के संवैधानिक अधिकार व मौलिक कर्तव्य, वरिष्ठ नागरिक के अधिकार, शिक्षा के अधिकार, महिला सशक्तिकरण सरकार द्वारा चलायी जा रही सभी तरह के सामाजिक एवं कल्याणकारी योजनाओं के बारे में सघन रूप से डोर टू डोर जानकारी देने का काम किया जा रहा है.
इन योजनाओं को लाभुकों तक पहुँचाने में डालसा के पीएलवी अहम भूमिका निभा रहे हैं. इसके अलावा घरेलू हिंसा, विक्टिम कंपनसेशन, आपदा प्रबंधन, श्रम कानून एवं नियोजन स्कीम, जमीन प्रॉपर्टी इशू, पारिवारिक मैटर, जुवेनाईल जस्टिस एक्ट, पॉक्सो एक्ट आदि कई तरह के कानूनों के बारे में भी विस्तार से जानकारी देकर लोगों को कानूनी रूप से साक्षर करने का काम किया जा रहा है ताकि वंचित व जरूरतमंद लोग अपने अधिकार के प्रति सजग रहें और उनके अधिकार का कोई हनन न कर सकें. डालसा सचिव नितीश नीलेश सांगा ने जिले के सभी पीएलवी को अपने-अपने प्रखंड क्षेत्र में गरीब, वंचित व असहाय लोगों को चिन्हित कर अधिक से अधिक लोगों को विकास योजनाओं से जोड़कर उन्हें लाभ दिलाने का निर्देश दिया है. साथ ही सुलभ व शीघ्र न्याय पाने के लिए डालसा कार्यालय में सम्पर्क करने को कहा गया है.



