Jamshedpur : आज दिनांक 26/08/2024 को पूर्वी सिंहभूम कांग्रेस के कार्यकारी जिलाध्यक्ष (नगर) धर्मेन्द्र सोनकर के नेतृत्व में सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने भुइंयाडीह स्थित कल्याणनगर, छायानगर एवं इंदिरानगर में बसे तकरीबन 150 घरों को तोड़ने के नोटिस के खिलाफ़ विरोध प्रदर्शन करतें हुये साक्ची गोलचक्कर पर जमशेदपुर पूर्वी के निवर्तमान विधायक सरयू राय एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा का पुतला दहन किया।
Main Points:
- धर्मेन्द्र सोनकर ने कहा कि सरयू राय जी जादूगर है, इसलिए जब वे एक जादूगर की तरह जब वो अपना दायां हाथ हवा में उठायें तो यह देखना होगा कि वो अपने बायें हाथ से क्या कर रहें हैं ??
- उन्होंने कहा कि स्थानीय जनप्रतिनिधि सरयू राय जी बजायें अपनी जवाबदेही पर बात करनें के, मुद्दे को भटकानें की कोशिश कर रहें हैं।
- बबलू झा ने कहा आबरा का डाबरा राम मिलाई जोड़ी एक अंधा एक कोढ़ी..
Conclusion:
विरोध प्रदर्शन एवं पुतला दहन में शामिल अन्य प्रमुख लोगों में पूर्वी सिंहभूम जिला कांग्रेस के उपाध्यक्ष बब्लू झा, प्रदेश महासचिव राकेश साहू, अजितेष उज्जैन, अभिजित सिंह फिरोज खान, बलदेव सिंह ,सुशीला पांडे, सीमा मोहंती, देव शरण सिंह, अजय महतो, ए आर के कमलेश, सुनील प्रसाद कैलाश, सुरेंद्र शर्मा जिला महा सचिव अमित दुबे एवं जिला सचिव शमीम गद्दी, सुल्तान अहमद जिला सचिव अजाम सफि जिला सचिव प्रिंस सिंह संध्या दास, नीरज सिंह, गीता सिंह, नीरज साहू, सुशीला पांडे रवि राज ,रवि यादव संतोष गुप्ता, अशोक साहू, गोलू साहू, किसन कुमार, प्रवीण साहू अमन समेत सैकड़ों कार्यकर्ता शामिल थे।