जमशेदपुर: मानगो के मुर्दा मैदान में हमेशा कचरे का ढेर लगता रहता है लेकिन मानगो नगर निगम द्वारा ध्यान नहीं देने के कारण वहां हमेशा कचरे का अंबार लग जाता है. बस्ती वासियों द्वारा लगातार इसकी सूचना मानगो नगर निगम को देते हैं परंतु सफाई पूरी तरह नहीं होती.
उधर कचरे के ढेर के कारण आसपास रहने वाले लोगों को इससे काफी परेशानी हो रही है. विशेष रूप से क्षेत्र के बच्चों को जो वहां खेलने आते हैं. इलाके के लोगों का कहना है. कि उन्होंने मानगो नगर निगम से उक्त कचरा हटाने का कई बार आग्रह भी किया, लेकिन वहां कोई सुनवाई नहीं होती. वहां के लोग बुधवार को भी मानगो नगर निगम गए थे. काफी कहने के बाद एक जेसीबी भेजा गया. उसके बाद कुछ कचरा तो हटाया गया लेकिन थोड़ी देर बाद जेसीबी वापस लौट गया. वहां के लोगों ने कहा कि यहां काफी कचरा जमा है. जिसे नगर निगम को युद्ध स्तर पर साफ कराना होगा लेकिन नगर निगम के अधिकारी कुछ नहीं सुनते.



