शास्त्री नगर में हुए हिंसा को लेकर सर्वजन हिंदू समिति के द्वारा साकची स्थित जैन भवन से साकची गोल चक्कर तक मशाल जुलूस निकाला गया

जमशेदपुर: पिछले दिनों शास्त्री नगर में हुए हिंसा को लेकर मामला तूल पकड़ता जा रहा है जहां सर्वजन हिंदू समिति के द्वारा जिला प्रशासन द्वारा एकतरफा कार्रवाई करने को लेकर आक्रोश जाहिर करते हुए साकची स्थित जैन भवन से साकची गोल चक्कर तक मशाल जुलूस निकालकर अपनी आवाज बुलंद की गई। 

 

इस दौरान बड़ी संख्या में विभिन्न राजनीतिक दलों के लोग विभिन्न सामाजिक संगठनों के लोग व आम लोग इस मशाल जुलूस में शामिल हुए जहां उन्होंने सरकार के साथ-साथ जिला प्रशासन को अपने आड़े हाथ लेते हुए जिला प्रशासन से अभिलंब निर्दोष लोगों की रिहाई की मांग की इस दौरान भाजपा नेता दिनेश आनंद गोस्वामी और पूर्व मंत्री रामचंद्र सहिस ने वर्तमान राज्य सरकार पर जमकर निशाना साधा उन्होंने कहा कि जिनका कोई दोष नहीं था वैसे हिंदूवादी नेताओं को जिला प्रशासन द्वारा एक सोची समझी साजिश के तहत जेल भेजा गया है उन्होंने कहा कि एक षड्यंत्र के तहत यह कार्य किया गया है,जिसे कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा उन्होंने कहा कि जल्द से जल्द उनकी रिहाई हो अन्यथा आंदोलन और उग्र होगी। 

खबरें और भी हैं...

Whatsapp