धालभूमगढ़़ में जनकल्याणकारी योजना की दी गयी जानकारी, सबर परिवारों के स्वास्थ्य जांच कर दी गई दवाईयां

जमशेदपुर : उपायुक्त महोदया जमशेदपुर, पूर्वी सिंहभूम के निर्देशानुसार आज धालभूमगढ़ प्रखंड अंतर्गत रावताड़ा पंचायत के रावताड़ा तथा खड़ियासोल टोला के सबर बस्ती में कैंप का आयोजन किया गया. इस बस्ती में कुल 15 से 16 परिवार रहते हैं जिसमे सभी परिवार को सरकार की जनकल्याणकारी योजना का लाभ तथा पीटीजी खाद्यान से संबंधित जानकारी दी गई, जो सभी को मुहैया कराया जाता है तथा सामाजिक सुरक्षा पेंशन अंतर्गत 1 आवेदन प्राप्त हुए.

चिकित्सा विभाग के द्वारा  सबर परिवारों का स्वास्थ्य जांच कर दवाइयां वितरण की गई. इसी क्रम चिकित्सक डॉ चटर्जी के जांचाेपरांत एक सबर व्यक्ति चेतन सबर को उनके फूले पांव तथा पेट के फूलापन के कारण एमजीएम रेफर करने का निर्देश दिया गया. तत्पश्चात प्रखंड प्रशासन प्रखंड विकास पदाधिकारी चंचला कुमारी के द्वारा त्वारित कार्यवाई करते हुए 108 बुलाकर एंबुलेंस सुविधा के अनुरूप जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में चेतन सबर को सीएससी भेजा गया. प्रखंड विकास पदाधिकारी द्वारा एक छात्रा पारुल सबर को केजीवीबी तथा अन्य बच्चों को आंगनबाड़ी, स्कूल जाने हेतु प्रोत्शाहित किया गया.  इस कैंप में उपस्थित मुखिया अर्जुन मण्डी ,महिला पर्यवेक्षिका बाल विकास परियोजना शांति हेंब्रम, पेंशन सहायक सोलेमा सोरेन, रोजगार सेवक, प्रभारी पंचायत सचिव इत्यादि थे.

खबरें और भी हैं...

Whatsapp