जमशेदपुर : दिनांक 31 जनवरी 2024 प्रखंड जमशेदपुर मौज घाघीडीह खाता संख्या 1075 प्लॉट संख्या -2096,2099 पर के भूमाफियाओं के द्वारा पूर्व में मौजूद तालाब को ढक कर लगातार अतिक्रमण किया जा रहा है जिसको लेकर समाज सेवी नूना हेंब्रम, राजु श्रीवास्तव वा अन्य लोग इस अतिक्रमण के विरुद्ध अंचल कार्यालय करनडीह में पहुंच कर अंचल अधिकारी को लिखित ज्ञापन सौंपा एवं अंचल अधिकारी मनोज कुमार जी से निवेदन किया कि अगर सरकारी भूमि पर तालाब नहीं रहेगा तो आने वाले समय में क्षेत्र में बहुत ही भयावाह जलसंकट पैदा हो जायेगी, और यथा संभव जल्द से जल्द कानूनी कार्यवाही की मांग किया गया।



