जमशेदपुर की घटना को लेकर विश्व हिंदू परिषद के एक प्रतिनिधिमंडल ने राज्यपाल को सौंपा ज्ञापन 

जमशेदपुर : जमशेदपुर की घटना को लेकर विश्व हिंदू परिषद के एक प्रतिनिधिमंडल ने राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा है. विश्व हिंदू परिषद की ओर से झारखंड के सभी प्रखंड मुख्यालय पर झारखंड सरकार के खिलाफ पुतला दहन का कार्यक्रम है. इसके माध्यम से हिंदू समाज को बताने का काम किया जाएगा कि किस तरह से हिंदुओं पर घटना घट रही है.

इसका ज्वलंत उदाहरण जमशेदपुर की घटना है. वहीं राज्यपाल ने आश्वासन दिया है कि एकतरफा कार्रवाई नहीं होगी. इसको लेकर निश्चिंत रहें. विश्व हिंदू परिषद के सदस्य ने कहा है कि पुतला दहन प्रथम चरण है. अगर सरकार नहीं सुनती है तो चरणबद्ध तरीके से आंदोलन करेंगे और जरूरत पड़ेगी तो झारखंड बंद का भी ऐलान किया जाएगा.

खबरें और भी हैं...

Whatsapp