JAMSHEDPUR : भारत की प्रमुख बीमा कंपनियों में से एक आईसीआईसीआई लॉम्बर्ड, और श्रीनाथ विश्वविद्यालय के सहयोग से एक सफल कैम्पस प्लेसमेंट ड्राइव का किया गया आयोजन

भारत की प्रमुख बीमा कंपनियों में से एक आईसीआईसीआई लॉम्बर्ड, और श्रीनाथ विश्वविद्यालय के सहयोग से एक सफल कैम्पस प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन किया गया। 

   श्रीनाथ विश्वविद्यालय के ट्रेनिंग और प्लेसमेंट विभाग की तरफ से आयोजित कैम्पस प्लेसमेंट ड्राइव  में अनेक प्रतिष्ठित संस्थानो ने भाग लिया जिसमें  श्रीनाथ विश्वविद्यालय, अरका जैन विश्वविद्यालय, करीम सिटी कॉलेज, जमशेदपुर महिला विश्वविद्यालय, ग्रेजुएट स्कूल कॉलेज फॉर वुमेन और कोल्हान विश्वविद्यालय शामिल हुए । 

इन प्रतिष्ठित विश्वविद्यालयों और महाविद्यालयो से कुल 115 छात्रों ने प्लेसमेंट ड्राइव के लिए पंजीकरण किया था जिसमें से प्री-प्लेसमेंट टॉक, समूह चर्चा, और व्यक्तिगत साक्षात्कार की कठिन प्रक्रिया के बाद 5 विद्याथियो को जॉब ऑफर किया गया जिसमे श्रीनाथ विश्वविद्यालय के बी.कौम. के छात्र अभिषेक कुमार का चयन हुआ। 

कैम्पस प्लेसमेंट कई विश्वविद्यालयों के छात्रों को एक ही साथ उद्योग जगत से जुड़ने का मौका देता है जिससे छात्रों को विश्वविद्यालय कैंपस में ही उद्योग जगत से रुबरु होने का अवसर मिलता है।  

श्रीनाथ विश्वविद्यालय के ट्रेनिंग और प्लेसमेंट विभाग के निदेशक शुभदीप भद्रा  ने चयनित उम्मीदवारों को अपनी ओर से हार्दिक बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
 

खबरें और भी हैं...

Whatsapp