जमशेदपुर: झारखंड के कोल्हान क्षेत्र में झारखंड मुक्ति मोर्चा को बड़ा झटका लगा है, दरअसल जमशेदपुर के झारखंड मुक्ति मोर्चा दलित विंग के जिला अध्यक्ष सह पूर्व मंत्री जेएमएम दुलाल भुइयां के भाई बलदेव भुइयां अपने सैंकड़ो समर्थकों के साथ जेएमएम छोड़कर भारतीय जनता पार्टी का दामन थाम लिया है।
बीजेपी का दामन थामने आए जमशेदपुर जेएमएम दलित मोर्चा के जिला अध्यक्ष बलदेव भुइयां के साथ साथ पलामू की रहने वाली उनकी पत्नी ममता भुइयां और छत्रपुर के जेएमएम नेता रविन्द्र राजू और कांग्रेस नेता गणेश शंकर विद्यार्थी शामिल थे। वही जेएमएम, कांग्रेस छोड़ कर बीजेपी में शामिल होने आये सभी नेताओं को भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने पार्टी की सदस्यता दिलाई और उनका पार्टी में स्वागत किया। मौके पर जेएमएम छोड़ कर के आए बलदेव भुइयां ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के कार्यों से प्रेरित होकर आज हम सभी ने बीजेपी का दामन थामा है और हमारी पूरी कोशिश रहेगी इस पार्टी को आगे बढ़ाने में अपनी भूमिका निभाये, उन्होंने कहा है जिस तेजी के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में भारत देश विकास की ओर बढ़ रहा है आज दुनिया में हमारे देश का बोलबाला हो रहा है वही जेएमएम छोड़ने के प्रश्न पर उन्होंने कहा है कि झारखंड में जिस सोच और वादों के साथ हेमंत सरकार सत्ता पर काबिज हुई थी आज अपने वादों को पूरी तरह से भूल गई है। राज्य की जनता त्राहि त्राहि कर रही है जिसने जेएमएम पार्टी में भी कार्यकर्ताओं के बीच पूरी नाराजगी बनी हुई है।
वही भारतीय जनता पार्टी सदस्यता दिलाने के बाद प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने कहा है कि बलदेव भुईया के साथ-साथ जितने भी नेता और कार्यकर्ता आज पार्टी में शामिल हुए हैं सभी का तहे दिल से शुभकामनाएं देता है जिस तरह से इन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के कार्य और देश हित में बढ़ते कदम को देखते हुए पार्टी में विश्वास जताया है पार्टी भी इनके विश्वास पर पूरे खरे उतरेगी, साथ ही इनके पार्टी में शामिल होने से पार्टी को और भी मजबूती मिलेगी, आने वाले चुनावी दौर में भी पार्टी इनके जुड़ने से बेहतर प्रदर्शन करेगी।