जमशेदपुर: आज 11.00 बजे आम आदमी पार्टी की जमशेदपुर महानगर टीम ने मनीफिट के रजक समाज से मुलाकात की और उनके समस्या को सुना जो इस प्रकार है.
1. धोबी घाट और इसके आस पास के एरिया का बाउंड्री वॉल किया जाए.
2. इस एरिया में शाम को 5 बजे के बाद असामाजिक और शरारती तत्वों को जमावड़ा हो जाता है जिसे किसी भी तरह की अप्रिय घटना हो सकती है.
3. इस एरिया में स्ट्रीट लाइट की कमी है.
4. इस बस्ती में सार्वजनिक शौचालय की स्थिति बहुत ही खराब है और ये स्थिति 3 साल से है सामने एक चापाकाल है 6 महीना से खराब है इस जगह के प्रतिनिधि विधायक कोई चिंता नहीं सिर्फ वोट से मतलब है.
यह शौचालय केंद्र सरकार नीति पर सवाल खड़े करता है.
5. धोबी घाट मे एक एरिया ऐसा है जो जंगल झाड़ी से भरा है और इसे साफ सफाई कर बच्चों का खेलने का मैदान बना दिया जाए तो इसका सही उपयोग भी होगा और असामाजिक और शरारती तत्वों को जमावड़ा भी खतम हो जायेगा.
इस सारे मामले को आम आदमी पार्टी की महानगर जमशेदपुर टीम ने गंभीरता से लेते हुवे तुरंत जेएनएसी अधिकारी को ज्ञापन के माध्यम से इस समस्या की जानकारी दी और यह मांग करती है की अविलंब धोबी घाट में बाउंड्री वॉल किया जाए और इसी बस्ती में सार्वजनिक शौचालय को ठीक कराया जाए.
मामले को गंभीरता से लेते हुवे जेएनएसी अधिकारी ने यह आश्वासन दिया की आप का काम जल्द से जल्द होगा. नए साल आने की वजह से थोड़ी देरी हो सकती और हमारी टीम को नए साल में 2 जनवरी को इसी समस्या के लिए बुलाया है. बाकी अन्य समस्या के लिए महानगर टीम जुस्को प्रबंधन से 2 जनवरी को मिलकर आगे काम करेगी.
इस मौके पर महानगर टीम कि तरफ से शंकर ठाकुर,अमरीक सिंह जख्मी, संतोष भगत, कन्नन गणेशन, दिलीप महतो, अभिषेक कुमार चौबे, संभू नाथ चौबे, जितेंद्र यादव, बाबा उपेंद्र पांडे, रमेश प्रसाद और रजक समाज के तरफ से रवि कुमार, चंदन, अशोक कुमार चौधरी, मनोज रजक, सुरेश रजक, महेश रजक,राजू रजक, राजकुमार रजक, किशोरी रजक,अनिल रजक, महेश रजक और भारी संख्या में रजक समाज के लोग और बस्ती के लोग थे.



