जमशेदपुर में स्वाद के नये जायके के साथ धूम मचा रहा सेल्सियस रेस्टोरेंट, साकची में मीरा टावर के छठे माले पर स्थित है 

जमशेदपुर (आलोक पांडेय) : साकची  स्थित लक्ष्मीनारायण मंदिर के पास मीरा टावर, छठे माले पर स्थित ‘सेल्सियस’ एक ऐसा रूफटॉप रेस्टोरेंट है जो जमशेदपुर में स्वाद का एक नया ज़ायका लेकर धूम मचा रहा है. इस रेस्टोरेंट की सबसे बड़ी खासियत वेज  हो या  नॉनवेज सभी का ज़ायका ऐसा लाजवाब होता है कि लोग इसके  स्वाद के चलते इसकी तरफ खींचे चले आते हैं. 

इस रेटोरेन्ट के पार्टनर मनीष कुमार सिंह ने बताया कि इस ‘सेल्सियस’ को खोलने का हमारा एक उद्देश्य है. जमशेदपुर में ऐसे तो कई रेटोरेन्ट हैं पर हमारा उद्देश्य मॉक्टेल के साथ स्वादिस्ट व्यंजन परोसना है. जिसके स्वाद में दम हो. हमारे रेस्टोरेंट के ज़ायके को जमशेदपुर की जनता ना भूले. हमारे यहाँ जन्मदिन शादी की सालगिरह के साथ ही किट्टी पार्टी मानाने के लिये 80 लोगों के लिये स्थान उपलब्ध हैं.  लगभग 6 महीने पहले इसकी शुरुवात की गईं. हमारे रेटोरेन्ट के प्रति यंग जनरेशन में काफी उत्साह हैं.

खबरें और भी हैं...

Whatsapp