उपायुक्त के जुगसलाई आरओबी निरीक्षण के बाद, एप्रोच रोड से खुद ही अपना सामान हटा रहे दुकानदार

जमशेदपुर: उपायुक्त द्वारा जुगसलाई में रेलवे ओवर ब्रिज का निरीक्षण करने के बाद एप्रोच रोड किनारे बने दुकानों व खटालों को हटाने की बात कही थी. इसलिए नगर परिषद ने 24 घंटे में सभी दुकानों व खटालों को हटा लेने का आदेश दिया था. अन्यथा पुलिस की मदद से अतिक्रमण हटाए जाने की चेतावनी दी गई थी.

इसीलिए आज बुधवार को एप्रोच रोड पर बने सभी दुकानदारों व खटाल के लोगों ने खुद से ही अपना सामान हटाना शुरू कर दिया. दर्जनभर से ज्यादा दुकानदारों और खटाल संचालक यह सवाल उठा रहे हैं कि अब हम लोग कहां जाएं. दुकान, खटाल और गोदाम बंद होने से परिवार के समक्ष भुखमरी की स्थिति उत्पन्न हो जाएगी. दरअसल मुख्यमंत्री निरीक्षण के मद्देनजर उपायुक्त की जांच और नगर परिषद की चेतावनी से दुकानदारों में हड़कंप है.

खबरें और भी हैं...

Whatsapp