CAA : सी ए ए के लिए अधिसूचना जारी होने पर सांसद बिद्युत बरण महतो ने कहा कि इसका संबंध राष्ट्रीय सुरक्षा से है

JAMSHEDPUR : सी ए ए के लिए अधिसूचना जारी होने पर सांसद बिद्युत बरण महतो ने कहा कि इसका संबंध राष्ट्रीय सुरक्षा से है। इसका संबंध किसी धर्म, संप्रदाय, मत, पंथ या मजहब को लेकर नहीं है।सी ए ए के लागू होने से अवैध तरीके से भारत में घुसपैठ करने वाले, उग्रवाद एवं आतंकवाद को संपोषित करने वाले तत्वों के ऊपर विराम लगेगा। सांसद श्री महतो ने सी ए ए के लागू करने के फैसले को ऐतिहासिक निर्णय करार दिया।  इस ऐतिहासिक एवं साहसिक फैसले के लिए देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं देश के गृह मंत्री अमित शाह को बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं दी है एवं आभार व्यक्त किया है।

खबरें और भी हैं...

Whatsapp