एमजीएम अस्पताल में कर्मचारियों के समस्या के समाधान को आम सभा का आयोजन

जमशेदपुर: आज एमजीएम अस्पताल के प्रांगण में झारखंड राज्य चिकित्सा शिक्षा एवं जन स्वास्थ्य कर्मचारी संघ द्वारा एक सभा का आयोजन किया गया. जिसमें कर्मचारियों की समस्याओं पर चर्चा की गयी एवं उसके समाधान के लिए आवश्यक कदम उठाने पर विचार किया गया.

साथ ही अराजपत्रित कर्मचारी संघ के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष अमरनाथ सिंह को 20 फरवरी 2023 को नई दिल्ली में आयोजित कार्यक्रम जो एनओसीजीई-सीजीईसी द्वारा आयोजित किया गया था, इसमें राष्ट्रीय उपाध्यक्ष के पद पर चयनित किया गया है. इसके लिए अमरनाथ सिंह को एमजीएम के कर्मचारियों ने बधाई दी एवं सम्मानित किया.

इस अवसर पर उदय शंकर, शंकर मिश्रा, सुखनंदन सिंह, राघव कुमार, संजय कुमार, जितेंद्र कुमार, दिनेश पांडेय, चंदन कुमार, अनीता कुमारी, किरण गुप्ता, धीरेन्द्र कुमार, अनुज कुमार, बलराम पातर, दीपक पटेल, अवध ठाकुर व अन्य उपस्थित थे.

खबरें और भी हैं...

Whatsapp