जमशेदपुर : एमजीएम थाना अंतर्गत  गौडगोड़ा क्षेत्र में अवैध बालू गिट्टी के भंडारण की सूचना पर जमशेदपुर की  एसडीओ पारुल सिंह के  द्वारा की गई औचक छापामारी

जमशेदपुर गुरुवार तड़के धालभूम एसडीओ पारुल सिंह ने ईंटा- गिट्टी और बालू के अवैध भंडारण की सूचना पर एमजीएम थाना अंतर्गत गौड़गोड़ा में दबिश दी. यहां एक सीमेंट दुकान की आड़ में अवैध रूप से भंडारण कर रखे 25 हाइवा बालू, 15 हाइवा ईंट और 7 हाइवा गिट्टी बरामद किया है. साथ ही छापेमारी के दौरान गिट्टी अनलोड करते एक हाइवा को जप्त कर उसके चालक अशोक कुमार को हिरासत में ले लिया. बताया जा रहा है कि उक्त स्टॉक किसी राकेश कुमार और दीपक कुमार द्वारा अवैध रूप से किया जा रहा था. एसडीओ ने बताया कि अवैध भंडारण के खिलाफ कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी. फिलहाल सभी मेटेरियल को जप्त कर आगे की कार्रवाई जारी है. एसडीओ के इस कार्रवाई के बाद इलाके में बिल्डिंग मेटेरियल सप्लायरों में हड़कंप मचा हुआ है. जप्त मेटेरियल की कीमत लाखों में आंकी जा रही है.

खबरें और भी हैं...

Whatsapp