माल गाड़ियों के दुर्घटनाग्रस्त होने पर डीआरएम अरुण कुमार राठौर ने इस दुर्घटना के पीछे सिग्नल ओवर शूट बताया 

चक्रधरपुर: चक्रधरपुर मंडल के सालगाझुडी हाल्ट के पास आज सुबह माल गाड़ियों के दुर्घटनाग्रस्त होने पर डीआरएम अरुण कुमार राठौर ने प्रथम दृष्टया इस दुर्घटना के पीछे सिग्नल ओवर शूट बताया है फिलहाल उन्होंने कहा कि जांच की जा रही है जांच के बाद ही दुर्घटना का मुख्य कारण सामने आएगा. आज सुबह सलगाझुडी होल्ट के पास एक मालगाड़ी के बेपटरी हो जाने की वजह से दूसरी दिशा से आ रही मालगाड़ी की बोगियां बेपटरी हुई मालगाड़ी के इंजन से सट गई जिसकी वजह से कुछ देर के लिए ट्रेन का परिचालन बाधित हो गया पर एक बड़ा हादसा होते.होते टल गया. इधर इस घटना की जानकारी मिलते ही डीआरएम अरुण राठौर भी घटनास्थल पर पहुंचे और घटना की जानकारी हासिल की. 

जानकारी देते हुए डीआरएम ने कहा कि प्रथम दृष्टया सिग्नल ओवरशूट की वजह से यह घटना घटी है काफी अलर्ट रहने के बावजूद या तो कोहर या फिर चालक के आंख लग जाने की वजह से यह घटना घटी है. पर जांच की जा रही है. पूरी तरह से जांच के बाद ही साफ हो पाएगा कि आखिर इस घटना के पीछे क्या कुछ मुख्य कारण है उन्होंने कहा कि एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया है. 

खबरें और भी हैं...

Whatsapp