झरिया : चिराग बन कर घर घर जा कर भाजपा प्रत्याशी रागिनी सिंह के पक्ष में मांगे वोट: केंदीय मंत्री चिराग पासवान

झरिया: झरिया विधानसभा से घोषित भाजपा प्रत्याशी रागिनी सिंह की विजय संकल्प सभा में लोक जनशक्ति पार्टी के नेता सह केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान शामिल हुए। झरिया पुराना आरएसपी कॉलेज विजय संकल्प सभा को संबोधित करते हुए कहा- ‘ मैं अपने पिता स्वर्गीय रामविलास पासवान के संघर्षों की कसम खाकर कहता हूं कि जब तक चिराग पासवान जिंदा है तब तक आरक्षण और संविधान पर कोई आंच नहीं आएगी. चिराग पासवान ने हेमंत सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि जेएमएम और कांग्रेस की सरकार ने झारखंड को खतरे में डाल दिया है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की सरकार राज्य के गरीबों का पैसा लूटकर अपने घरों में भरने का काम कर रहे हैं. जेएमएम कांग्रेस ने राज्य में महिलाओं को असुरक्षित कर दिया है. युवाओं को पांच लाख नौकरी देने के नाम पर पांच सालों तक ठगा. इसलिए झारखंड को भ्रष्टाचार और लूट की सरकार से मुक्त करने के लिए भाजपा की सरकार बनानी जरूरी है. केंदीय मंत्री चिराग पासवान ने कहा  जब केंद्र में कांग्रेस की सरकार थी उन्होंने राम मंदिर के बारे में सोचा तक नहीं.500 सालों से रामल्ला धूप, धूल, गर्मी, बरसात सहते रहे. कांग्रेस की सरकार के दौरान भगवान राम को टेंट में रहना पड़ा और उनकी कोई सुध लेने वाला नहीं था. लेकिन देश में भाजपा की सरकार बनते ही भगवान राम भक्तों को भव्य राम मंदिर देखने का सौभाग्य प्राप्त हुआ. जिसका लोकार्पण और राम मंदिर का प्राण प्रतिष्ठा देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया. चिराग पासवान ने युवाओं से कहा चिराग बन कर घर घर जाकर भाजपा प्रत्याशी रागिनी सिंह के पक्ष में वोट मांगे और 20 नम्बर को एक एक वोट भाजपा के पक्ष में दिलाकर झरिया से ऐतिहासिक जीत दिलाएं। विजय संकल्प सभा समारोह में केंदीय मंत्री चिराग पासवान को तलवार ओर माला पहना कर स्वागत ओर अभिनंदन किया।

खबरें और भी हैं...

Whatsapp