जमशेदपुर : जिला प्रशासन द्वारा आगामी त्यौहार होली कों लेकर केंद्रीय शांति समिति के साथ कि गई बैठक

जमशेदपुर जिला प्रशासन द्वारा आगामी त्यौहार होली कों लेकर केंद्रीय शांति समिति के साथ बैठक कि गई, सिदगोड़ा टाउन हॉल मे इसका आयोजन किया गया था जिसकी अध्यक्षता जिले के उपायुक्त ने कि  इस दौरान जिले के एसएसपी समेत तमाम आला अधिकारी भी मौजूद रहे, वहीँ शांति समिति के तमाम सदस्यों ने अपने अपने क्षेत्र के समस्याओं से जिला प्रशासन कों अवगत करवाया, जिसपर उचित करवाई का आश्वाशन जिला प्रशासन के द्वारा किया गया।

  जिले के उपायुक्त अनन्य मित्तल ने कहा कि होली के मद्देनज़र तमाम जिले वासियों से अपील कि गई है कि सोसल मीडिया पर फैलाये जाने वाले गलत अफवाहों पर ध्यान ना दें, साथ ही कहा कि प्रशासन कि टीम सोसल मीडिया पर नजर बनाई हुई है, सोसल मीडिया पर अफवाह फैलाने वालों से प्रशाशन सकती से निपटेगी, साथ ही होली के दिन जिले भर मे ड्राई डे रहेगी और शराब के बिक्री पर रोक रहेगी.वहीँ जिले के एसएसपी किशोर कौशल ने कहा कि तमाम डी. जे संचालकों के साथ अलग अलग इलाकों मे बैठक का निर्देश दिया गया है ताकि त्यौहार मे वें कोई भी भड़काऊ गाना ना बजाये अन्यथा उनपर कड़ी करवाई कि जाएगी, साथ ही रैश ड्राइविंग के खिलाफ शहर के 20 अलग अलग स्थानों पर चेकिंग अभियान चलाया जायेगा, वहीँ सीसीटिवी के माध्यम से पुरे शहर कि निगरानी 24 घंटे कि जाएगी और किसी भी प्रकार से उपद्रव फैलाने वालों पर कड़ी करवाई कि जाएगी. 

खबरें और भी हैं...

Whatsapp