गैस के दाम में बढ़ोत्तरी को लेकर यूथ कांग्रेस ने केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर किया विरोध प्रदर्शन 

जमशेदपुर : पेट्रोलियम कंपनियों ने घरेलू एवं कमर्शियल गैस की कीमतों में भारी बढ़ोतरी की है. जिसके बाद केंद्र सरकार के खिलाफ कांग्रेस ने मोर्चा खोल दिया है. बता दें कि बुधवार से देशभर में नई दरें लागू कर दी गई है. इसके तहत घरेलू गैस में 50 रुपए की बढ़ोतरी की गई है, जबकि कमर्शियल गैस में करीब 350 रुपए की बढ़ोतरी की गई है. एक तरफ पूर्व से ही आम जनता महंगाई से त्रस्त है, दूसरी तरफ होली से पूर्व पेट्रोलियम कंपनियों ने ग्राहकों को बड़ी चपत लगाई है. जिससे आम आदमी की कमर टूट गई है. इसको लेकर बुधवार को देशभर में यूथ कांग्रेस ने केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर विरोध प्रकट किया. 

इसी कड़ी में जमशेदपुर के साकची में यूथ कांग्रेस ने पीएम मोदी का पुतला दहन करते हुए अविलंब घरेलू एवं कमर्शियल गैस की कीमतों को वापस लेने की मांग की है. यूथ कांग्रेस ने साफ कर दिया है, कि जब तक गैस की बढ़ी कीमतें वापस नहीं ली जाती तब तक उनका आंदोलन जारी रहेगा.

खबरें और भी हैं...

Whatsapp