JAMSHEDPUR : हर हर महादेव प्राचीन शिव मंदिर दाईगुट्टू में आज भगवान शिव, मां दुर्गा,हनुमानजी और मां सतबहिनी का प्राण प्रतिष्ठा के क्रम में दूसरे दिन नगर भ्रमण का कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हुआ जिसमे हजारों की संख्या में बस्तीवासी शामिल हुए और शिव के जयघोष के साथ पूरा बस्ती शिवमय हो गया।नगर भ्रमण बड़ा हनुमान मंदिर होते हुए कावेरी रोड, कृष्णा रोड और दीपासाई होते हुए मंदिर परिसर में प्रवेश किया। 15 फरवरी को प्राण प्रतिष्ठा के साथ शाम को महाभंडरा का आयोजन होगा।



