जमशेदपुर : आज रोटरी क्लब आफ जमशेदपुर की तरफ से अरका जैन कालेज में सैनिटरी नैपकिन वेंडिंग मशीन लगाया गया. एक समारोह में यह छात्राओं को सौपा गया. जिसे छात्राओं के शौचालय में स्थापित कर दिया गया.
इसमें मुख्य रूप से अरका जैन यूनिवर्सिटी के वीसी एस रजी, रोटरी क्लब आफ जमशेदपुर के सेक्रेटरी मांगी लाल चावला, पीडीजी डॉक्टर आर भरत, कैप्टन अनिल कुमार पाण्डेय, रोट्रेक्ट क्लब के प्रेसिडेंट आर्दश, सेक्रेटरी प्रभाकर एवं बहुत सी छात्राएं उपस्थित थी. छात्राओं में काफी खुशी देखी गई. रोटरी क्लब के सेक्रेटरी ने एक और मशीन लगाने का वादा किया.



