जमशेदपुर : श्रीराम लला की प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर सभी सरकारी कार्ययालय , स्कूल ,पशु वधशाला, मांस, मछली, मुर्गा आदि की दुकानें पूर्ण रूप से बंद है लेकिन शराब की दुकाने खुली है

जमशेदपुर : 22 जनवरी को राम जन्म भूमि परिसर में निर्मित श्री राम मंदिर में श्रीराम लला की प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर पूरा देश राम माय है ,हर तरफ पटाखे और दिये से पूरा देश जगमग हो उठा है । इस शुभ दिन के लिए सभी सरकारी कार्ययालय , स्कूल ,पशु वधशाला, मांस, मछली, मुर्गा आदि की दुकानें पूर्ण रूप से बंद कराया गया है परंतु इन सब के बीच  शराब की दुकाने खुली हुई है । जहां पूरा देश भगवान श्री राम की भक्ति में डूबे है वही शहर में शराब की दुकाने खुली हुई है । अब सवाल यह उठता है की क्या   आबकारी विभाग को इसकी जानकारी नहीं है ? अगर है तो शराब ठेको के लिए कोई नियम नहीं है ?

खबरें और भी हैं...

Whatsapp