बिहड़ पहाड़ों के बीच गांव के सैकड़ों लोग एक साथ पेड़ के नीचे बैठकर रेडियो से पीएम मोदी के 'मन की बात' सुनी

जमशेदपुर : देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा मन की बात का 100 वां एपिसोड था. इस एपिसोड को विभिन्न वर्ग के लोगों ने सुना. जहां जमशेदपुर से सटे गांव में भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात सुनते गांव के लोग देखे गए. बिहड़ पहाड़ों के बीच गांव के सैकड़ों लोग एक साथ पेड़ के नीचे बैठकर रेडियो के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के मन की बात सुनी, वही 100 वे एपिसोड में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने मन की बात के दौरान लोकल फॉर वोकल को बढ़ावा, स्वच्छता अभियान समेत झारखंड की बात कि, जिससे जमशेदपुर के गांव के लोग काफी खुश दिखे, उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की मन की बात के लिए प्रधानमंत्री को धन्यवाद दिया।

 वही पहाड़ों के बीच टीवी,  केबल नहीं होने की वजह से गांव के लोग पीपल पेड़ के नीचे बैठ रेडियो में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की मन की बात सुना, लोगों ने कहा है कि मन की बात सुनकर उनका हौसला और बढ़ता है और हर महीने मन की बात में झारखंड समेत अन्य राज्यों के मुद्दों को प्रधानमंत्री द्वारा लोगों के बीच रखा जाता है जिससे गांव के लोगों को भी बेहतर काम करने का हौसला बढ़ता है।

खबरें और भी हैं...

Whatsapp