जमशेदपुर : लखाईडीह के ग्रामीणों ने अपने गांव में किया मतदान, बूथ बनाने के लिए भारत निर्वाचन आयोग, मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, झारखण्ड एवं जिला निर्वाचन पदाधिकारी का जताया आभार

Jamshedpur : डुमरिया प्रखंड के सुदूर दुर्गम क्षेत्र में पहाड़ियों से घिरे लखाईडीह गांव के ग्रामीण विधानसभा चुनाव में मतदान को लेकर काफी उत्साहित थे। लखाईडीह के मतदाता इससे पहले भीतर आमदा के 274 नंबर बूथ पर वोटिंग करने जाते थे। इस बार नया बूथ लाखाईडीह गांव में स्थापित किया गया । भीतर आमदा से लखाईडीह की दूरी मुख्य सड़क से लगभग 24 किलोमीटर है और पहाड़ जंगल के रास्ते यह दूरी करीब 3 किलोमीटर है। पोटका विधानसभा क्षेत्र का लखाईडीह गांव झारखंड एवं ओडिशा के बॉर्डर पर स्थित है। यह गांव शैडो एरिया के रूप में जाना जाता है और पूरी आबादी अनुसूचित जनजाति की है। यहां मोबाइल नेटवर्क की भी सुविधा नहीं है। 

लोकसभा चुनाव 2024 के दौरान स्थानीय निवासियों ने समाचार पत्रों के माध्यम से लखाईडीह में पोलिंग बूथ बनाने का अनुरोध किया था। जिसके बाद जिला निर्वाचन पदाधिकारी के प्रयासों से लखाईडीह में नया बूथ स्थापित किया गया। गांव में बूथ बनने के उपरांत यहां के उत्साहित मतदाताओं ने जिला निर्वाचन पदाधिकारी, निर्वाचन आयोग को धन्यवाद भी कहा। ग्राम प्रधान ने खुशी जताते हुए  मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी झारखण्ड  के रवि कुमार एवं जिला निर्वाचन पदाधिकारी  अनन्य मित्तल का आभार प्रकट किया। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, झारखण्ड से ग्राम प्रधान की फोन पर भी बातचीत हुई। 

ग्रामीणों को लोकतंत्र के प्रति उनके अधिकार को दिलाने के लिए पूर्वी सिंहभूम जिला प्रशासन का यह सार्थक पहल रंग लाया और विधानसभा चुनाव के मतदान में यहां के ग्रामीणों का उत्साह देखते बना। उनका उमंग जमकर मतदान में परिलक्षित हुआ।  इस गांव के लोगों के सुदूर अवस्थित मतदान केंद्र का पूर्व में मतदान लगभग 30-32 प्रतिशत तक रहता था, वहीं इस बार लखाईडीह गांव में ही मतदान केंद्र स्थापित होने पर यह बढ़कर 80.15% हो गया। विधानसभा निर्वाचन के प्रथम चरण के मतदान में लखाईडीह के मतदाताओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। ग्राम प्रधान कान्हु राम टुडू की पुत्री सलमा टुडू गांव के इस नए मतदान केंद्र की पहली मतदाता बनी।

खबरें और भी हैं...