जमशेदपुर: सेवा भारती एवं तुलसी भवन जमशेदपुर के संयुक्त तत्वाधान में आज 18 फ़रवरी से तीन दिवसीय नेचुरल थेरेपी कैंप का आयोजन तुलसी भवन प्रांगण में होने जा रहा है. कमर और घुटनों के दर्द से परेशान मरीज यहां पहुंचकर इसका लाभ उठा सकेंगे.आयोजकों के अनुसार कमर व घुटनों का दर्द उम्र के साथ-साथ बढ़ता हैं और लोग दवाइयों का उपयोग करने लगते हैं जिससे शरीर में उसका साइड इफेक्ट भी होता हैं.
नेचुरल थेरेपी भारत की काफ़ी प्राचीन इलाज पद्धति है. जिसका इस्तेमाल केवल भारत ही नहीं बल्कि कई देशों में होता है और कुछ ही दिनों में लोग पूर्णतः दर्द से छुटकारा पा जाते हैं. जमशेदपुर में आयोजित होने वाले इस कैंप में भी इस इलाज के पद्धति का इस्तेमाल किया जायेगा. राजस्थान से आये चिकित्सकों के द्वारा यहां मरीजों का इलाज किया जायेगा. 18 फ़रवरी को सुबह 11 बजे से इस कैंप की शुरूआत तुलसी भवन प्रांगण में होगी जो लगातार तीन दिनों तक चलेगा.



