पुलवामा में शहीद हुए जवानों की याद में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् ने किया श्रद्धांजलि सभा का आयोजन

जमशेदपुर: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् जमशेदपुर महानगर के द्वारा श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया. पुलवामा में  शहीद हुए जवानों की याद में दीप जलाकर श्रद्धांजलि दी गयी.

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद जमशेदपुर महानगर के द्वारा 4 साल पहले कश्मीर के पुलवामा में आत्मघाती हमले में शहीद 40 सीआरपीएफ के जवानों ने देश के लिए सर्वोच्च बलिदान दिया था. उन शहीदों की याद में  बिस्टुपुर स्तिथ पोस्टल चौक पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया. विद्यार्थी परिषद् के सह मंत्री गौरभ साहू  ने कहा मां भारती के शौर्य पुत्रों की वीरता, बहादुरी व पराक्रम पर इस देश को गर्व है. हमारे शहीद जवान आज भी हमारे दिलों में जिदा हैं.

इसमें डॉ. कमलेश कुमार कमलेन्दु, बापन  घोष , अभिषेक, कार्तिक, गौरव, प्रियाशुं राज , सौरभ पाठक, दीपक राय , दीपक कुमार,  यश अगरहरी , महेश बेङा , आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे.

 

खबरें और भी हैं...

Whatsapp