जमशेदपुर में नेशनल आर्चरी चैंपियनशिप की शुरुआत, 900 से अधिक खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं

जमशेदपुर के गोपाल मैदान में सोमवार से नेशनल आर्चरी चैंपियनशिप की शुरुआत हो गई। यह चैंपियनशिप आगामी 20 दिसंबर तक चलेगी। प्रतियोगिता में रिकर्व, कंपाउंड और इंडियन राउंड की स्पर्धाएं आयोजित की जा रही हैं। इस आयोजन में कुल 42 यूनिट्स भाग ले रही हैं, जिनमें लगभग 900 खिलाड़ी शामिल हैं।

चैंपियनशिप में देश के कई पदक विजेता खिलाड़ी भी हिस्सा ले रहे हैं। इस प्रतियोगिता के अंत में जो टॉप 8 टीमें होंगी, वे नेशनल गेम्स के लिए चयनित होंगी, जिनमें कुल 64 खिलाड़ी शामिल होंगे। यह चयन नेशनल गेम्स के लिए किया जाएगा, जो फरवरी माह में आयोजित होंगे।

खबरें और भी हैं...