"कोशिश" संस्था द्वारा मकर संक्रांति के लिए साड़ी और गुड़, तिल का वितरण किया गया

जमशेदपुर : "कोशिश" एक मुस्कान लाने की  संस्था द्वारा आज  बर्मामाइंस ट्यूब कंपनी हरिजन बस्ती में  मकर संक्रांति के उपलक्ष में साड़ी के साथ गुड और तिल का वितरण कर हरिजन बस्ती के लोगों के चेहरे पर मुस्कान लाने की कोशिश की गई.  हरिजन बस्ती में गरीब तबके के लोगो मे ख़ुशी की  लौ  जगाने की कोशिश संस्था द्वारा किया गया.  संस्था के अध्यक्ष शिव शंकर सिंह ने बताया कि हमारी संस्था "कोशिश " ऐसे प्रयासों को करती ही रहती है.  साथ ही आज के नवयुवकों को नशे से दूर रहने के लिए कहा.  उन्होंने कहा कि नशा एक ऐसी बीमारी है जो हमारे युवकों को कमजोर बनाती जा रही है.  

देश के युवक  हमारे देश का भविष्य है और शक्ति  हैं.  साथ ही शिव शंकर सिंह ने वादा किया कि बस्ती में किसी के भी बच्चे की पढ़ाई में कोई भी परेशानी हो तो हमारी संस्था उनके साथ खड़ी है.  "कोशिश" संस्था की  और से आए दिन शहर के विभिन्न गरीब बस्तियों में सराहनीय काम किए जा रहे हैं.  "कोशिश" हमेशा गरीब बस्तियों में जाकर लोगों को  खासकर नवयुवकों और बच्चों को नशा से दूर रखने में मदद करती है और उनकी शिक्षा-दीक्षा में मदद करती रही है.  "कोशिश" के प्रयासों से हमारे नव युवकों में एक नई चेतना और ऊर्जा का प्रवाह हुआ है.  नवयुवक समाज में सकारात्मक सोच के साथ आगे बढ़ रहे हैं. "कोशिश " संस्था भी नव युवकों में नई ऊर्जा का संचार कर रही है.
कार्यक्रम में कोशिश संस्था के अध्यक्ष शिव शंकर सिंह के साथ हरिजन बस्ती के मुखिया महेश मुखी भी उपस्थित थे.  महेश मुखी ने भी साड़ी और  गुड -तिल का वितरण किया.

खबरें और भी हैं...

Whatsapp