PSF के रक्तवीर योद्धा शुभेंदु मुखर्जी ने 50 वां रक्तदान किरणमयी जयंती उत्सव के नाम समर्पित करते हुए पेश किया मिसाल


जमशेदपुर: आज दिनांक 10 जून 2023, पीएसएफ के रक्तवीर योद्धा सह जाने-माने समाजसेवी शुभेंदु मुखर्जी ने अपना 18 वां सिंगल डोनर प्लेटलेट्स यानी एसडीपी रक्तदान करते हुए अपना 50 बां स्वैच्छिक एवं सुरक्षित रक्तदान के आंकड़े को पूर्ण किया. शुभेंदु मुखर्जी जी के इसी एसडीपी रक्तदान के साथ प्रतीक संघर्ष फाउंडेशन यानी पीएसएफ ने एसडीपी रक्तदान के क्षेत्र में अपना 434 वां एसडीपी रक्तदान का आंकड़ा भी पूर्ण कर लिया। 

 रक्तदान करने के पश्चात शुभेंदु मुखर्जी जी को जमशेदपुर ब्लड सेंटर एवं प्रतीक संघर्ष फाउंडेशन की ओर से पुष्पगुच्छ देकर जहां सम्मानित किया गया. साथ ही साथ प्रतीक चिन्ह, प्रशस्ति पत्र एवं जमशेदपुर शहर के जाने-माने समाजसेवी शेखर डे महाशय जी के द्वारा रक्तदान जागरूकता को प्रोत्साहन देने हेतु, रक्तदाता जागरूकता टीशर्ट भी प्रदान किया गया. इस पावन बेला पर उपस्थित रहे जमशेदपुर ब्लड सेंटर के जीएम- संजय चौधरी, अनुभवी एवं वरीय चिकित्सक डॉक्टर रीता सिंह, डॉक्टर निर्जला झा, अनुभवी एवं वरीय तकनीशियन धीरज कुमार, रवि शंकर पात्रो, उमाशंकर, शुभंकर, प्रतीक संघर्ष फाउंडेशन के निर्देशक अरिजीत सरकार एवं कुमारेस हाजरा। 

खबरें और भी हैं...

Whatsapp