जमशेदपुर: आदित्यपुर-सरायकेला जिले के करीब 10 किलोमीटर सड़क के जीर्णोद्धार का काम शनिवार को पूजा- अर्चना कर शुरू हुआ. सड़क जीर्णोद्धार को लेकर स्थानीय लोगों में खुशी का माहौल देखा गया.
बता दें कि करीब 25 लाख रुपए की लागत से उक्त सड़क का जीर्णोद्धार किया जाएगा. पूर्व में सड़क काफी जर्जर अवस्था में पहुंच गया था, जिससे आने-जाने वाले राहगीरों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता था. स्थानीय पार्षद पिंकी चौधरी एवं क्षेत्र के लोगों के अथक प्रयास से सड़क के जीर्णोद्धार की प्रक्रिया शुरू हुई है. यह सड़क पीसीसी मोड में बनेगा.
संवेदक मां संतोषी इंटरप्राइजेज ने दावा किया कि 3 से 4 दिनों के भीतर सड़क जीर्णोद्धार का काम पूरा कर लिया जाएगा. वहीं स्थानीय लोगों ने राहगीरों से तीन-चार दिनों तक उक्त मार्ग से आवागमन न करने की अपील की ताकि सड़क के गुणवत्ता में कोई दिक्कत ना आए, और काम सुचारू रूप से तय समय पर पूरा हो सके.



