जमशेदपुर: कार्यपालक पदाधिकारी सुरेश यादव के निर्देश में कार्यालय द्वारा दीनदयाल अंत्योदय योजना राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन योजना के तहत वित्तीय वर्ष 2021-22 में मानगो नगर निगम अंतर्गत संचालित प्रशिक्षण केंद्र साईं ब्यूटी एंड हेल्थ केयर में प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले उत्तीर्ण 200 से अधिक लाभुकों को प्रशिक्षण प्रमाण पत्र दिया गया.
नगर विकास एवं आवास विभाग के द्वारा संचालित केंद्र प्रायोजित योजना दीनदयाल अंत्योदय योजना राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन योजना के तहत शहरी गरीब लाभुकों को कौशल प्रशिक्षण देने का कार्य किया जाता है. प्रशिक्षण पूर्णता निशुल्क है.
प्रशिक्षण अवधि पूर्ण होने के उपरांत एसेसमेंट परीक्षा में उत्तीर्ण लाभुकों को ही सरकार के द्वारा सर्टिफिकेट प्रदान किया जाता है. सर्टिफिकेट प्रदान करते हुए उन्हें रोजगार और स्वरोजगार से जोड़ने के लिए काउंसलिंग किया गया एवं जानकारी दी गई. प्रमाण पत्र प्राप्त करने वाले कई लाभुकों द्वारा बताया गया कि वे अपने हुनर को प्रदर्शित करते हुए रोजगार एवं स्वरोजगार कर रहे हैं और 8 से ₹10000 प्रति माह आमदनी कर रहे हैं.
कई लाभुकों ने कहा प्रशिक्षण प्रमाण पत्र के माध्यम से बैंक से लोन लेकर अपने व्यवसाय को और आगे बढ़ाएंगे. अब तक 500 से ज्यादा लाभुकों को रोजगार स्वरोजगार उपलब्ध कराया जा चुका है. इस अवसर पर केंद्र संचालक, प्रशिक्षक, कार्यालय के अधिकारी एवं कर्मी, लाभुक आदि उपस्थित थे.



