गिरिडीह : पचंबा थाना क्षेत्र के लोहपिट्टी में चल रहे जमीन विवाद में बीती रात एक नया मोड़ आया है. यहां अज्ञात अपराधियों ने देर रात जमकर उत्पात मचाते हुए जमीन की बाउंड्री वाल और मजदूरों के रहने के लिए बनाए कमरे को जेसीबी के माध्यम से तोड़ दिया है.
इस घटना को हथियार से लैस करीब 20 से 25 अज्ञात अपराधियों ने अंजाम दिया है. घटना की सूचना मिलने के बाद गुरुवार की सुबह पचंबा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच-पड़ताल में घटनास्थल पर तैनात सुरक्षा गार्ड व अन्य कर्मियों से पूछताछ की और आस-पास लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगालने में जुट गई है.
इस बाबत जमीन की सुरक्षा में तैनात गार्ड मनीलाल मुर्मू, मुर्मू बास्के, मिंटू और रामलाल मुर्मू ने बताया कि इन सभी को लोहपीटी स्थित जमीन की सुरक्षा में गार्ड के रूप में तैनात किया गया है बताया कि बीती रात को होली का त्यौहार था और सभी करीब 8:00 बजे के करीब जमीन पर पहुंचे थे और यहां पर बने कमरे में खाना खाने के बाद आराम करने के लिए बैठे हुए थे. इसी दौरान अचानक 20 से 25 की संख्या में अज्ञात अपराधी हथियार के साथ पहुंचे और गार्ड को बंधक बनाकर दूसरे जगह एक कमरे में बंद कर दिया और जेसीबी के माध्यम से पूरे जमीन पर बने बाउंड्री वाल और कमरे को जेसीबी के माध्यम से तोड़ दिया. इस दौरान सभी लोग जमीन पर कब्जा करने वालों के खिलाफ इसी तरह की कार्रवाई करने की बात भी कर रहे थे.
गार्डो का कहना था कि जो लोग इस घटना को अंजाम दिए हैं उन लोगों के पास पिस्टल था। इधर सूचना पर पचम्बा पुलिस के इंस्पेक्टर अनिल कुमार और थाना प्रभारी मुकेश दयाल सिंह सदल बल पहुंचे और जाँच पड़ताल में जुटी है।



