जमशेदपुर: भारतीय जनता युवा मोर्चा सोनारी मंडल के अध्यक्ष राहुल तिवारी के नेतृत्व में शनिवार को सड़क सुरक्षा को लेकर जागरूकता अभियान चलाई गई. साथ ही बगैर हेलमेट दुपहिया वाहन चलाने वालों के बीच हेलमेट का वितरण किया गया. युवाओं की हौंसलाफ़जाई करने भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता कुणाल षाड़ंगी मौजूद रहे. उन्होंने युवा मोर्चा के कार्यक्रम की सराहना की और कहा इससे सड़क पर होनेवाले दुर्घटनाओं पर अंकुश लगेगा. उन्होंने यात्रियों से सड़क सुरक्षा मानकों का पालन करते हुए वाहन चलाने की अपील की।



