बहरागोड़ा- प्रखंड स्तरीय समीक्षात्मक बैठक में विकास योजनाओं में प्रगति की समीक्षा कर प्रगति लाने का दिया गया निदेश

उपायुक्त श्रीमती विजया जाधव के निदेशानुसार प्रखंड कार्यालय बहरागोड़ा के सभागार में प्रखंड स्तरीय समीक्षात्मक बैठक आयोजित हुआ। सिविल सर्जन डॉ जुझार माझी, प्रखंड विकास पदाधिकारी राजेश कुमार साहु, अंचल अधिकारी श्री जितराय मुर्मू, पीओ डीआरडीए शीतल अजीता तिर्की, एपीओ अखिलेश कुमार, अरबिन्द कुमार, प्रखंड कृषि पदाधिकारी, प्रखंड कल्याण पर्यवेक्षक, प्रखण्ड पशुपालन पदाधिकारी-सह-प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी, प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी, बहरागोड़ा 1 एवं 2, मुखिया, कनीय अभियंता, पंचायत सचिव, रोजगार सेवक,   विकास कुमार प्रखण्ड समन्वयक आदि बैठक में शामिल हुए। मनरेगा योजना की समीक्षा में मानव दिवस सृजन, वर्षवार लंबित योजनाओं की स्थिति, पूर्ण हुई योजनायें, मजदूरों का आधार सिडिंग, पोटो हो खेल का मैदान, आंगनबाड़ी, पंचायतवार योजनाओं का जीयो टेग प्रतिवेदन, एन0एम0एम0एस0 प्रतिवेदन, दीदी बाड़ी योजना का प्रतिवेदन आदि पर समीक्षा किया गया। सभी पंचायत के मुखिया, पंचायत सचिव, रोजगार सेवक को कार्य में प्रगति लाने हेतु निदेश दिया गया साथ ही प्रति ग्राम कम से कम 05 योजना संचालित करने हेतु निदेश दिया गया। पंचायतवार सभी रोजगार सेवकों से योजनाओं का समीक्षा किया गया। 

 

सिविल सर्जन ने आयुष्मान कार्ड धारकों की प्रखंड में वस्तुस्थिति एवं कौन इसका लाभ ले सकते हैं इसपर विस्तार पूर्वक जानकारी दिया गया एवं सभी मुखिया एव पंचायत सचिव से अपील की गई कि अपने-अपने क्षेत्र में इसकी सूचना दें ताकि ग्रामीणों को इसका लाभ दिया जा सके। गर्मी को देखते हुए बताया गया कि ओ0आर0एस0 का घोल तथा ज्यादा से ज्यादा पेय पदार्थ लें। विद्यालय के बच्चों, आगनबाड़ी के बच्चों पर विशेष ध्यान रखने की बात कही गई। प्रखंड विकास पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि विद्यालय प्रबंधन समिति के साथ बैठक कर सभी विद्यालय में चापाकल, पानी की व्यवस्था करने हेतु कहा गया एवं सभी राशन दुकानों पर भी पानी की व्यवस्था करने हेतु कहा गया है। साथ ही यह भी बताया गया कि दिनांक 15.05.2023 को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में दिव्यांग कैम्प का आयोजन किया जाएगा जिसकी सूचना पंचायत के सभी गांव में दे ताकि छूटे हुए दिव्यांगजन प्रमाण पत्र बनवा सकें। साथ ही लंबित आवासों को पूर्ण कराने हेतु कहा गया।

पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के सहायक अभियंता द्वारा पेयजल विभाग से चल रहे योजनाओं के बारे मे विस्तार पूर्वक बताया गया। जल जीवन मिशन के बारे में बताया गया जिसके तहत सर्वेक्षण का कार्य किया गया है । सभी गाँव में जलसहिया का चयन करने हेतु कहा गया। गर्मी को देखते हुए जलमीनर एवं चापाकल को सही किया जा रहा है, जिसमें कनीय अभियंता को निदेश दिया गया कि खराब चापाकल को बनाने हेतु प्रखंड में दो टीम कार्य कर रही है, टीम को रूट चार्ट देने हेतु कहा गया एवं टीम का मोबाईल संख्या ग्रुप में उपलब्ध कराने हेतु कहा गया ताकि पंचायत के मुखिया, पंचायत सचिव आदि सम्पर्क कर सके। 

खबरें और भी हैं...

Whatsapp