जमशेदपुर के मानगो गौड़ बस्ती कृष्णा नगर इलाके मे बढ़ती ठण्ड को देखते हुए कंबल का वितरण भाजपा युवा मोर्चा मानगो मण्डल द्वारा किया गया, बढ़ते ठण्ड को देखते हुए ये तमाम कम्बल जिले के सांसद विद्दूत वरण महतो के द्वारा उपलब्ध करवाया गया है, भाजपा मानगो मण्डल के द्वारा पूर्व मे ही कृष्णा नगर समेत आस पास के बस्तियों दे तक़रीबन 300 जरुरतमंदो का चयन किया गया था, कम्बल वितरण कार्यक्रम के दौरान प्रदेश भाजपा व्यावसायिक प्रकोष्ठ के संयोजक नीरज सिंह मुख्य रूप से उपस्थित थे, उन्होंने तमाम जरुरतमंदो के बिच कम्बल का वितरण किया, उन्होने कहा की बढ़ती ठण्ड से लोगों को बचाने हेतु जिले के सांसद द्वारा यह कम्बल प्रदान किया गया है, जिसका वितरण आज किया जा रहा है.



