जमशेदपुर: स्वच्छ भारत मिशन 2.0 के तहत तीन सप्ताह का महिला नेतृत्व स्वच्छता अभियान स्वछोत्सव-2023 के तहत महिलाओं की भागीदारी बढ़ाने को लेकर जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति के सभी थाना क्षेत्र के महिलाओं और नागरिकों के द्वारा स्वच्छता मशाल मार्च निकाला गया. सभी थाना क्षेत्र से आए प्रतिभागियों द्वारा जुबली पार्क पहुंचकर जिला एवं अक्षेस के पदाधिकारियों के नेतृत्व में जुबली पार्क के अग्नि स्मारक से मशाल मार्च निकाला गया. मशाल स्थल के सामने सभी प्रतिभागीयों ने स्वच्छता शपथ ग्रहण किया. इस विशाल मार्च एवं स्वच्छता शपथ कार्यक्रम में SHG की महिलाएं, NGO की महिलाएं, टट्रांसजेंडर महिलाएं, टाटा स्टील के सदस्य, सभी स्वच्छ ब्रांड एंबेसेडर, लायंस क्लब के सदस्य, रोटरी क्लब के सदस्य, इनर व्हील के सदस्य, जिला एवं निगम के सभी अधिकारी एवं कर्मीगण ने भाग लिया.
जेएनएसी विशेष पदाधिकारी संजय कुमार ने बताया कि स्वच्छता मशाल मार्च में निगम क्षेत्र की सभी स्वयं सहायता समूह की महिला सदस्य के अलावा मोहल्ले से अधिक से अधिक महिलाओं ने भाग लिया. शहरी आवास एवम कार्य मंत्रालय भारत सरकार के अवर सचिव मधुकर पांडे मुख्य अतिथि के तौर पर मौजूद थे. उन्होंने कहा कि स्वच्छता के क्षेत्र में महिलाओं का अत्यधिक योगदान रहा है और आने वाले दिनों में एक स्वच्छ शहर बनाने में इनकी भागीदारी अति महत्वपूर्ण है. उन्होंने बताया कि स्वछोत्सव-2023 के तहत निकाली गई इस मशाल मार्च के माध्यम से कचरा मुक्त अभियान में अधिक से अधिक महिलाओं की भागीदारी उन्हें सशक्त बना रही है. कार्यक्रम में शहर के राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर नाम रौशन करने वाली पूर्णिमा महतो भी मुख्य अतिथि की भूमिका में योगदान दिया. विशेष पदाधिकारी ने एनआरईपी की ज्योत्सना कुमारी, सीडीपीओ नंदीनी दुर्गेश, शोभा सहाय ट्रस्ट, रक्ष प्रकृति, ट्रांसजेंडर समुदाय से आए प्रतिभागी, सेविका, जेएनएसी एवं टाटा यूआइएसएल के सभी स्वच्छता पर्यवेक्षक, स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए विशेष धन्यवाद दिया.



