रांची: भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे का 11 फरवरी को पहला झारखंड दौरा होना है. 11 फरवरी को वह दुमका होते हुए पाकुड़ जाएंगे. जहां उनकी मौजूदगी में राज्य में हाथ से हाथ जोड़ो अभियान की शुरुआत होगी. राष्ट्रीय अध्यक्ष के आगमन को लेकर कांग्रेस नेता पाकुड़ शिफ्ट हो गए हैं और पूरी तैयारी कर ली गई है. इस कार्यक्रम में कांग्रेस पार्टी के मंत्री और विधायक समेत आला नेता मौजूद रहेंगे.



