डोबो में जनता दल यूनाइटेड के प्रखंड कार्यालय का उद्घाटन 

जमशेदपुर : जमशेदपुर से सटे सरायकेला जिले के डोबो इलाके मे जनता दल यूनाइटेड के प्रखंड कार्यालय का उद्घाटन शुक्रवार को किया गया. जनता दल यूनाइटेड के वरिष्ठ नेता वीरेंद्र पासवान के द्वारा यह कार्यालय संचालित किया जायेगा. मौके पर बड़ी सांख्य मे दूसरे दलों के कार्यकर्ताओं ने भी जदयू का दामन थामा.


 
मौके पर युवा जदयू के प्रदेश अध्यक्ष निर्मल सिंह मुख्य अतिथि के रूप मे मौजूद रहे, इन्होने विधिवत पूजा अर्चना एवं फीता काटकर नये कार्यालय की शुरुआत की. इलाके में पार्टी के तमाम गतिविधियों को इसी कार्यालय से संपन्न किया जायेगा. इस दौरान युवा जदयू के प्रदेश अध्यक्ष निर्मल सिंह ने कहा कि पार्टी के सिद्धांतो को लेकर सभी कार्यकर्ता आगे बढ़ रहे हैं.

नशामुक्ति, शिक्षा, रोजगार जैसे मुद्दों को लेकर बिहार के तर्ज पर झारखण्ड मे भी भाजपा आगे बढ़ रही हैं और आगामी दिनों मे पार्टी को सफलता भी मिलेगी. वहीं वरिष्ठ नेता विरेंद्र पासवान ने कहा कि उन्होंने अपना पूरा जीवन पुलिस सेवा मे दिया है और पुलिस एसोसिएशन के विभिन्न पदों पर रहते हुए उन्होने तमाम पुलिस कर्मियों के लिए काफ़ी कुछ किया है. अब राजनीति के क्षेत्र मे आकर वें जन सेवा करेंगे और जनता के हक़ और अधिकार को दिलाने हेतु हमेशा मुखर रहेंगे.

खबरें और भी हैं...

Whatsapp