अलग-अलग मामलों में पुलिस ने तीन को किया गिरफ्तार

जमशेदपुर (आलोक पांडे) : पुलिस ने अलग-अलग दो मामलों में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया. जिसमें दो को मोबाइल छिनतई करने व एक को यौन शोषण के आरोप में पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा दिया.

जमशेदपुर के बिष्टुपुर थाना क्षेत्र में वीमेन्स कॉलेज के पास आदित्यपुर निवासी कुणाल दास सेे मोबाइल की छिनतई करते हुए 2 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार लोगों में आकाश घोष और संदीप नायक शामिल है. इन दोनों के पास से मोटरसाइकिल संख्या JH05DC7901 को बरामद किया गया है.  बताया जाता है कि छिंतई करने के बाद दोनों मोबाइल और गाड़ी को खपा देते थे लेकिन इस बार पुलिस ने इनको धर दबोचा. 

यौन शोषण के आरोपी को पुलिस ने भेजा जेल


दूसरी घटना में जमशेदपुर के परसुडीह थाना क्षेत्र में एक लड़की के साथ यौन शोषण करने के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार व्यक्ति उलीडीह  संकोसाई रोड नंबर 1 का रहने वाला अतुल कर्मकार है. बताया जाता है कि उसने परसुडीह थाना क्षेत्र में लड़की को बरगला कर यौन शोषण किया था. इसके बाद उसको गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. उसके खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज की गई है.

खबरें और भी हैं...

Whatsapp