जमशेदपुर शहर मे क्रिसमस के मौके पर सड़कों मे संटा क्लाज दिखाई पड़े, ये संटा और कोई नहीं बल्कि जमशेदपुर अक्षेस के ब्रांड एम्बासडर सह सीने तरीका माधुरी दीक्षित के फैन पप्पू सरदार है, जो खुशियों की मिठाई लिए सभी के बिच पहुंचे.वैसे जमशेदपुर शहर को मिनी भारत कहा जाता है जहाँ हर धर्म संप्रदाय के पर्व त्यौहार सभी मिलकर खुशियों के साथ मनाते है, और इसी रीवाज को कायम रखते हुए हर वर्ष प्रभु इशू के जन्मदिन क्रिसमस के पूर्व रात्रि बेला मे पप्पू सरदार खुशियों का पैगाम लिए सड़कों पर निकल पड़ते हैँ, इसके लिए पप्पू सरदार अपने स्कूटी को विशेष तौर पर सजाते हैँ, जिसमे संटा जिंगल बेल्स, गुब्बारे आदि की सजावट रहती है, वही पप्पू सरदार खुद संटा का रूप धारण कर अपने स्कूटी पर निकल पड़े, तमाम चौक चौराहों पर आम नागरिकों के बिच चॉकलेट और गिफ्ट बांटकर सभी को क्रिसमस की बधाई देते हैँ, वैसे संटा के साथ सेल्फी लेने की होड़ भी इस दौरान दिखाई देती है, पप्पू सरदार के अनुसार खुशियों के त्यौहार को सभी के साथ मिलकर मानाने मे ही खुशी है और इस कारण वे हर वर्ष इस खास मौके पर संटा बनकर शहरवासियों के बिच पहउंचते हैँ. वही सांता क्लास से गिफ्ट ले रहे महिलाओं का कहना है की बहुत अच्छा लग रहा है संता से गिफ्ट मिल रहा है और मैं तो खुद हिंदू हूं लेकिन पहली बार इस तरीके से शांत से गिफ्ट मिला बहुत खुशी महसूस कर रही हूं। इसके साथ ही साथ जमशेदपुर के सभी गिरजाघर को दुल्हन की तरह सजाया गया है



