पीएसएफ ने धातकीडीह कम्युनिटी सेंटर में दिया फर्स्ट एड और आपदा से निपटने का लाइव प्रेजेंटेशन डेमो

जमशेदपुर : आज पीएसएफ के द्वारा फर्स्ट एड एवं आपदा से निपटने हेतु, धातकीडीह कम्युनिटी सेंटर में लाईव प्रेजेंटेशन दिया गया। देश के कई राज्यों से प्रशिक्षण लेने आए प्रशिक्षणार्थियों में नया जोश देखने को मिला। सभी ने एक स्वर में कहा, जरुरत पर निभाएंगे मानव धर्म। ऐसा सत्र जीवन में पहली बार.

एक्सेल टेक्निकल इंस्टिट्यूट धातकीडीह के द्वारा प्रतिमाह आयोजित सेफ्टी फर्स्ट एड एवं डिजास्टर मैनेजमेंट एमरजेंसी प्रीपेयरडनेस ट्रेनिंग प्रोग्राम के इस सत्र में झारखंड, बिहार, उत्तरप्रदेश, राजस्थान, पश्चिम बंगाल एवं अन्य कई राज्यों से प्रशिक्षणार्थी शामिल हुए. इस सत्र में आज पीएसएफ के द्वारा फर्स्ट एड एवं आपदा से निपटने हेतु, धातकीडीह कम्युनिटी सेंटर में, लाईव प्रेजेंटेशन के जरिए किसी आम आदमी को कैसे एक खास नागरिक में तब्दील किया जाए और साथ ही साथ किसी भी तरह का दुर्घटना होने पर गोल्डन आवर रहते दुर्घटना के शिकार व्यक्ति को कम से कम साधनों, कम समय में इलाज कराने की स्थिति में लाकर उसे सुरक्षित डॉक्टर को सुपुर्द किया जा सके यही मुख्य उद्देश्य रहा। 

मुख्य प्रशिक्षक अरिजीत सरकार के समझाने और लाईव डेमो की सभी ने भूरी भूरी प्रशंसा करते हुए सभी प्रशिक्षणार्थियों ने कहा हमारे जीवन का एक अनोखा प्रशिक्षण के साथ साथ, पढ़ाने का शैली भी हमारे लिए यादगार बन गया। इस सत्र में सीपीआर, डूब रहे व्यक्ति को बचाने, सांप एवं कुत्ते के काटने पर, हड्डी के टूटने पर, जल जाने पर एवं आपदा से निपटने की पद्धति, स्ट्रेचर ड्रिल, एम्बुलेंस लोडिंग के जरिए कैसे किसी दुघर्टना ग्रस्त व्यक्ति को अस्पताल पहुंचाना, ऐसे कई महत्वपूर्ण जानकारियां लाईव डेमो के जरिए प्रजेंटेशन दिया गया। इस सत्र में उपस्थित रहे मुख्य प्रशिक्षक अरिजीत सरकार, मोहम्मद दानिश, मोहम्मद राशिद आलम एवं मोहम्मद शब्बीर.

खबरें और भी हैं...

Whatsapp