मुद्दे को न भटकाए सरकार जोहार यात्रा नहीं रोजगार एवं आहार यात्रा निकाले : रवि शंकर तिवारी

जमशेदपुर: सैल्यूट तिरंगा झारखंड प्रदेश के कार्यकारी अध्यक्ष रवि शंकर तिवारी ने  मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन द्वारा निकाले जा रहे  झारखंड खतियानी जोहार यात्रा पर कड़ा प्रहार किया है. श्री तिवारी ने बताया की सरकार ने जिन मुद्दों पर चुनाव लड़ा था 5 लाख नौकरी, शिक्षा, रोजगार, भयमुक्त वातावरण उन मुद्दों को भटकाने के लिए खतियानी जोहार यात्रा निकाल रही है. झारखंड अलग राज्य निर्माण के समय से जो भी झारखंड में रह रहे वे सभी  मूलनिवासी हैं. आपसी भाई चारे को खत्म न करे सरकार. खतियानी जोहार यात्रा के जगह रोजगार एवम आहार यात्रा निकाले सरकार.

खबरें और भी हैं...

Whatsapp