जमशेदपुर: ग्लोबल इंडिया, मिडिया मार्ट एवं काईजन एसोसिएट द्वारा संयुक्त रूप से आगामी 15 सितम्बर से कंज्युमर एक्सपो का आयोजन गोपाल मैदान, बिष्टुपुर, जमशेदपुर में आयोजित की जा रही है। बिष्टुपुर स्थित तुलसी भवन के प्रेक्षा गृह में आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन बहरागोड़ा के पूर्व विधायक श्री कुणाल सारंगी, उद्योगपति एवं समाजसेवी श्री नीरज सिंह, एवं समाजसेवी श्री बी.बी. सिंह, भाजपा नेता आसिफ रिज़वान खान एवं श्रीमती एकता जायसवाल के कर कमलों द्वारा संयुक्त रूप से मेले का विवरणिका लाँच किया गया।
आयोजक भागिरथ छाबड़ा, आमोद कुमार एवं सुमित खुराना ने संयुक्त रूप से कहा कि कंज्युमर एक्सपो में अंतराष्ट्रीय एवं राष्ट्रीय के करीब 250 से अधिक स्टॉल लगेंगे, जिनमें ऑटोमोबाइल, फर्नीचर्स, होम एप्लायंसेज, होम डेकॉर, बैंकिंग एंड फाइनेंस, इंटीरियर्स, बिल्डर्स एंड डेवलपर्स, हेंडीक्राफ्ट एंड हैंडलूम, एजुकेशन कंसल्टेंसी, इंडस्ट्रीज, आईटी एंड इलेक्ट्रॉनिक्स, ब्यूटी एंड फैशन प्रोडक्ट्स, सैलून एंड स्पा, हेल्थ एंड फिटनेस, टूरिज्म, टेक्सटाइल्स, फुटवियर, कंस्यूमर ड्यूरेबल्स, मोबाइल फोन्स, कम्प्यूटर्स, एफएमसीजी इत्यादि के स्टॉल लगेंगे और साथ ही इसमें अफगानिस्तान, थाईलैंड, बंग्लादेश, नेपाल के भी स्टॉल शामिल होने की संभावना है। मेले में भाग लेने एवं स्टॉल की बुकिंग हेतु मोबाईल सं॰ 7004041958 पर सम्पर्क कर सकते हैं।
ट्रेड फेयर का मुख्य उद्देश्य जनता को घरेलू उपयोगी उत्पाद व देश के ख्याति प्राप्त उत्पाद एक ही परिसर में उचित मूल्य में उपलब्ध करवाना है। ट्रेड फेयर में आमजन के लिए फेस्टिव सीजन को ध्यान में रखते हुए आधुनिक उत्पाद व स्कीम लाँच किए जायेंगे। साथ ही फेयर में आमजन को फर्नीचर की विशाल श्रृंखला उपलब्ध, घर की साज सज्जा के लिए कई ऑप्शन मिलेंगे। ग्लोबल इंडिया का कार्य केवल व्यापार को प्रोत्साहन करना नहीं बै बल्कि ग्राहकों व कारोबारी विजिटर्स को पर्याप्त सुविधा देने का भी काम करेगी। ट्रेड फेयर के दौरान लोग उत्पाद का अवलोकन व खरीदारी के अलावा लोक संगीत कार्यक्रमों का आनंद भी ले सकेंगे। मौसम को देखते हुए ट्रेड फेयर में इस बार वाटर प्रुफ एवं वातानुकुलित टेंट लगाया जा रहा है।
इस ट्रेड फेयर में स्थानिये लोगों को ध्यान में रखते हुए विभिन्न राज्यों के फूड स्टॉल लगेंगे, साथ ही बच्चों के लिए विभिन्न प्रकार के झूले लगेंगे, ट्रेड फेयर में प्रतिदिन मनोरंजन के लिए विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम रखा जायेगा, ट्रेड फेयर में ग्लोबल इंडिया द्वारा गेम शो, फैशन शो, पेंटिंग कॉम्पटीशन, डांस और सिंगिंग कॉम्पटीशन रखा जायेगा, रोजाना लकी ड्रॉ के माध्यम से अनेक इनाम दिए जायेंगे। इस मौके पर मुख्य रूप से अतिथियों के अलावा विशिष्ट लोगों में ऋषी छाबड़ा, संतोष कुमार, कुश अरोड़ा, राहुल सिंह, नरेश राव, सुभाष कुमार, बृज मोहन सहित इत्यादि आदि लोग उपस्थित थे।