बोकारो: संपत्ति विवाद में भाई ने भाई को कुल्हाड़ी मारकर किया जख्मी, प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन कर रही पुलिस

बोकारो: बोकारो जिले के सियालजोरी थाना क्षेत्र के बूढ़ा विनोर में संपत्ति विवाद में हुई झड़प में भाई ने अपने सगे भाई को कुल्हाड़ी से मार कर बुरी तरह से जख्मी कर दिया. सियालजोरी थाना में इस घटना की प्राथमिकी दर्ज की गई है. 

मालूम हो कि पूर्व से ही दोनों भाइयों के बीच संपत्ति का विवाद चल रहा था. गुरुवार की देर रात लगभग 10 बजे जब दिनेश दास अपने घर गया तो विवाद शुरू हो गया तथा मारपीट शुरू हो गई. इस दौरान संतोष दास ने अपने भाई दिनेश दास के सिर पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया. सिर में चोट लगने से दिनेश दास लहूलुहान हो गया. जिसका इलाज बोकारो सदर अस्पताल में चल रहा है.

बताया जाता कि मारपीट की घटना के आरोपी भाई संतोष दास पूर्व में भी तीन बार जेल जा चुका है. पुलिस घायल दिनेश के बयान के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन कर रही है.

खबरें और भी हैं...

Whatsapp