जय भारत सत्याग्रह के तहत कांग्रेसियों ने धरना-प्रदर्शन कर केंद्र सरकार की दमनकारी नीति के खिलाफ अपनी आवाज बुलंद की

जमशेदपुर : जिला मुख्यालय के समक्ष जय भारत सत्याग्रह के तहत कांग्रेसियों ने धरना-प्रदर्शन कर केंद्र सरकार की दमनकारी नीति के खिलाफ अपनी आवाज बुलंद की.

जिला अध्यक्ष आनंद बिहारी दुबे के नेतृत्व में जिला मुख्यालय के बाहर कांग्रेसियों का जुटान हुआ था जहां सैकड़ों की संख्या में पहुंचे कांग्रेसी पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक द्वारा किए गए खुलासे की उच्चस्तरीय जांच की मांग कर रहे थे. वहीं जिला अध्यक्ष ने कहा कि जहां एक तरफ देश में बढ़ती महंगाई ने आम आदमी की कमर तोड़ दी है. वहीं बेरोजगारी देश के युवाओं की समस्या एक बड़ी समस्या उत्पन्न हो रही है. जहां केंद्र सरकार झूठे आश्वासन देकर देश की जनता को गुमराह कर रही है वही सत्यपाल मलिक के खुलासे ने मोदी सरकार के द्वारा 40 जवानों की हत्या कराने का मामला का खुलासा हुआ है. ऐसे में हम सीधा धरना-प्रदर्शन एवं अन्य कार्यक्रमों के माध्यम से सीधे जनता के दरबार में पहुंचकर केंद्र सरकार के दबंग कार्यनीति से अवगत करा रहे हैं.

खबरें और भी हैं...

Whatsapp