जमशेदपुर: आदित्यपुर स्थित श्रीनाथ विश्वविद्यालय में विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया. यह आयोजन स्कूल ऑफ़ इंजीनियरिंग के द्वारा किया गया था. विज्ञान प्रदर्शनी में विश्वविद्यालय के अलग-अलग विभागों के द्वारा कई विज्ञान से संबंधित मॉडल का प्रदर्शन किया गया. जिसमें हाइड्रोइलेक्ट्रिसिटी डैम, सिविल सोसाइटी, लेक क्लीनर एंड वाटर लेवल इंडिकेटर, वर्षा जल संरक्षण, सौर ऊर्जा से सिंचाई, ग्लोबल वार्मिंग अर्थक्वेक अलार्म, स्मार्ट विलेज एंड सिटी, एयर प्यूरीफायर, चारकोल रेफ्रिजरेटर, रेडियो ट्रांसमीटर इंफिनिटी मिरर, लेजर सिक्योरिटी अलार्म, इको फ्रेंडली व्हीकल आदि से जुड़े मॉडलों का प्रदर्शन किया गया.
इस विज्ञान प्रदर्शनी में निर्णायक के रूप में आरवीएस कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग के प्राचार्य डॉ. राजेश कुमार तिवारी तथा महिला विश्वविद्यालय जमशेदपुर के शिक्षा संकाय के विभागाध्यक्ष डॉ. संजय भुईयां उपस्थित थे. निर्णायकों का स्वागत श्रीनाथ विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. गोविंद महतो के द्वारा पौधा दे कर किया गया. तत्पश्चात निर्णायको ने प्रत्येक मॉडल का अवलोकन किया.
तदुपरांत डॉ राजेश कुमार तिवारी ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि आपने जो यहां पर नए नए विज्ञान से जुड़े मॉडलों को तैयार किया है. उससे संबंधित सिद्धांतों का ज्ञान भी आपको होना आवश्यक है. उन्होने इस बात पर जोर देते हुए कहा कि आपको इन मॉडलों से संबंधित अवधारणा की संपूर्ण जानकारी रखनी चाहिए.
डॉ. संजय भुईयां ने अपने वक्तव्य में कहा कि बच्चों ने यहां बहुत सारी चीजों को बनाने का और बहुत सुंदर तरीके से प्रस्तुत करने का प्रयास किया है और यह सारी चीजें समाज के लिए उपयोगी सिद्ध होगी. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि विद्यार्थियों में मैंने पाया कि इनके अंदर कल्पनाशीलता और अवलोकन क्षमता बहुत अधिक है.
श्रीनाथ विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. गोविंद महतो ने कहा कि प्रदर्शनी एक उत्प्रेरक का कार्य करता है, जो भविष्य में शिक्षक, विद्यार्थी, वैज्ञानिक और समाज के लिए उपयोगी होता है. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि प्रदर्शनी एक योजना है जो तय करता है कि आप आगे क्या करेंगे.
विज्ञान प्रदर्शनी में प्रथम स्थान पर बीटेक के विद्यार्थी रहे. उन्होंने लेक क्लीनर एंड वाटर लेवल इंडिकेटर का मॉडल तैयार किया था, द्वितीय स्थान पर B.Ed के विद्यार्थी रहे उन्होंने ग्लोबल सिविल सोसाइटी से सम्बन्धित मॉडल तैयार किया था तथा तृतीय स्थान पर B.Ed विभाग ही रहा. उन्होने हाइड्रोइलेक्ट्रिसिटी डैम बनाया था.
विज्ञान प्रदर्शनी में श्रीनाथ विश्वविद्यालय के स्कूल ऑफ एजुकेशन, स्कूल ऑफ डिप्लोमा एवं इंजीनियरिंग, स्कूल ऑफ कॉमर्स एंड मैनेजमेंट एवं स्कूल ऑफ ह्यूमैनिटज के विद्यार्थियों ने प्रदर्शन किया.
विज्ञान प्रदर्शनी का संचालन प्रो.शशिकांत सिंह ने किया तथा धन्यवाद ज्ञापन डॉ. देबोप्रिया सरकार ने दिया. विज्ञान प्रदर्शनी में श्रीनाथ विश्वविद्यालय के सभी विभाग के सहायक प्राध्यापक एवं विद्यार्थी उपस्थित थे.



