जमशेदपुर : एनडीए गठबंधन में सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है और अब झारखंड में एनडीए बिखरती नजर आ रही है. उक्त बातें कांग्रेस के प्रदेश महासचिव और जमशेदपुर पूर्वी से उम्मीदवारी करने वाले पंडित विजय खान ने कही. उन्होंने एनडीए गठबंधन पर हमला करते हुए कहा की एक तरफ तो सरयू राय कहते है की झारखंड में एनडीए की सरकार बनाना उनकी प्राथमिकता है तो दूसरी तरफ जेडीयू के नेता और बिहार के मंत्री को जमशेदपुर बुलाकर खुद ही अपने आप को उम्मीदवार घोषित कर देते हैं, यह भाजपा को ठेंगा दिखाने जैसा है। झारखंड में लोकसभा चुनाव के बाद से ही एनडीए घबरा गई है और राज्य में कांग्रेस के बढ़ते जन समर्थन को देख स्वार्थ की राजनीति कर रही है।
उन्होंने कहा कि पिछले 40 सालों में जमशेदपुर पूर्वी में किसी विधायक ने जन सरोकार का कोई काम नहीं किया, ना बड़े अस्पताल बने और ना ही कोई बड़ा कॉलेज इस इलाके में लाया जा सका। अगर आज मणिपाल कॉलेज यहां आया है तो वो भी कांग्रेस पार्टी के आंदोलन का ही परिणाम है, क्योंकि बीजेपी सरकार यहां कॉलेज लाना ही नही चाहती थी। क्षेत्र की जनता परेशान है और कांग्रेस की ओर आशा की नजरों से देख रही है। आपको बताते चले की पंडित विजय खां कांग्रेस के पूर्व जिला अध्यक्ष रह चुके हैं और उन्होंने जमशेदपुर पूर्वी से कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ने के लिए दावेदारी भी पेश की है।