जमशेदपुर : विश्व आदिवासी दिवस के मौके पर आदिवासी एकता मंच झारखंड इकाई की ओर से निकाली गई विशाल मोटरसाइकिल रैली

जमशेदपुर : विश्व आदिवासी दिवस के मौके पर आदिवासी एकता मंच झारखंड इकाई की ओर से जमशेदपुर में विशाल मोटरसाइकिल रैली निकाली गई जो सीरीघुटु से होते हुए बारीडीह दिगंबर हांसदा चौक तक पहुंची. इस दौरान जगह- जगह रैली में शामिल लोगों का पारंपरिक नृत्य- संगीत के साथ स्वागत किया गया. 

 मंच की ओर से जगह- जगह स्थापित महापुरुषों के प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया है विश्व के आदिवासियों को एक होने का संकल्प लिया. आदिवासी एकता मंच के छोटू सोरेन ने बताया कि विश्व आदिवासी दिवस मनाने का मुख्य उद्देश्य दुनिया भर के आदिवासी समुदाय के लोगों को एकजुट करना,  फिफ्थ शेड्यूल एरिया में पेसा कानून सख्ती से लागू करने, आदिवासी धर्म कोड लागू करने, ग्राम प्रधान और माझी- परगना- महाल को मान्यता देने के साथ ही मणिपुर में आदिवासी महिलाओं के साथ हो रहे अत्याचार को बंद करने की मांग की गयी है। 

 

खबरें और भी हैं...

Whatsapp